Tuesday, June 10, 2014

चाँद का इंतज़ार | HINDI KAVITA

उम्मीद का सूरज उग आया 

इसमें प्रकाश है.. जीवन है 
पर भीषण तपन भी 
अब तो मुझे बस मोहब्बत के चाँद का इंतज़ार है 
ताकि इस जले हुए " मन " को कुछ तो राहत मिले
और जीने का ...

इस तपन को कल सुबह फिर से सहन करने का
हौसला मिले 

उम्मीद का सूरज उग आया 
इसमें प्रकाश है.. जीवन है 
पर भीषण तपन भी । 

No comments:

Post a Comment