Monday, June 16, 2014

जीवन नदी है | HINDI KAVITA


" मुझको मालूम है की

जीवन एक नदी है ,
और हम निरंतर बह रहें हैं ,

अब कोई और आस नहीं 

बस एक तूफ़ान की आस है 

तब ना किनारे बचेंगें ,
ना कोई तयशुदा रास्ता 
बस एक तूफ़ानी नदी होगी .. प्यार की 
बिंदास , बदहवास , बेलगाम , बेखौफ
और अंत में बचेगा तो बस प्यार
हमारा प्यार 

मुझको मालूम है की जीवन एक नदी है ,
और हम निरंतर बह रहें हैं । "

No comments:

Post a Comment