हर गुफ्तगू के पहर,
तुम्हारा वो झूठा गुस्सा
"तुमने ऐसा क्यूँ कहा ? "
"तुमने ऐसा क्यूँ किया ? "
"अब फिर से क्यूँ ? "
"आज के बाद तो कभी नहीं "
मैं हर हुक्म बजा लाता तेरा ,
खुदा जान के
तुम क्यूँ नहीं बन गयी थी ,
रहबर मेरी
तुम साथ तो चलती बनकर ,
हमसफर मेरी।
No comments:
Post a Comment