for saina nehwal on her achivment as world no.1
----------------------------------------------------------
तू आग है
पानी है तू
सच तो ये है के
भारत की बिटिया सयानी है तू
तू बढ़ती जा
कमाल पे कमाल करती जा
पर याद रखना ये भारत है
क्रिकेटर्स जैसा*मान*तो कभी नहीं मिलेगा तुझे
पर तू आगे बढ़ती जाना बस
बिना रुके बिना थके
60करोड़ बेटियो की कहानी है तू
उनकी आकांक्षाओं की रवानी है तू
तू आग है
पानी है तू.....
----------------------------------------------------------
तू आग है
पानी है तू
सच तो ये है के
भारत की बिटिया सयानी है तू
तू बढ़ती जा
कमाल पे कमाल करती जा
पर याद रखना ये भारत है
क्रिकेटर्स जैसा*मान*तो कभी नहीं मिलेगा तुझे
पर तू आगे बढ़ती जाना बस
बिना रुके बिना थके
60करोड़ बेटियो की कहानी है तू
उनकी आकांक्षाओं की रवानी है तू
तू आग है
पानी है तू.....
No comments:
Post a Comment