Sunday, March 21, 2021

"माशू"



एक प्यारी से लड़की है और 

नाम है उसका "माशू"

आज वो 13 साल की हुयी तो 

खुशी से आये आँसूँ 

किसी की "मासू जीजी" है वो 

और किसी की "मंटोला" 

किसी का "मेरा बाबू" है वो 

और किसी का "मोटा लाला" 

टीचर्स की वो फेवरेट है 

और उनका सारा काम वो करती 

साहसी इतनी ज्यादा के 

अपनी मम्मी से भी वो नहीं डरती 

उसका प्यारा सपना है के 

टीचर है उसको बनना 

हम सबकी पूरी कोशिश है

उस सपने को पूरा करना 

 ये वादा हमारा,हम देंगे तुझको 

प्यार,आज़ादी और विश्वास 

आगे ही बढ़ते जाना तुझको 

कोई दुःख कभी न आये पास

एक प्यारी से लड़की है और 

नाम है उसका "माशू"

आज वो 13 साल की हुयी तो 

खुशी से आये आँसूँ। 

(मैंने ये कविता मेरी बेटी माशू के 13 वें जन्मदिन पर लिखी थी  ,भूल गया था ,फेसबुक ने याद दिलाया। :)

No comments:

Post a Comment