Wednesday, August 20, 2014

एक नन्ही ख़ुशी

एक नन्ही ख़ुशी अभी 
आयी भी ना थी ,तेरी बाँहों में 
के दो दैत्य तूफ़ान आ गए 
पहले ही ,तेरी राहों में 
पर तू परेशान मत होना 
तू मेरी "छोटी" है 
और मेरा "बड़ा" वो है 
जो कहता है की 
"जो हूँ बस मैं हूँ 
बस मैं ही हूँ 
बाकी तो कुछ भी नहीं 
कुछ भी नहीं "


No comments:

Post a Comment