Monday, August 11, 2014

Tum Kyu Nahi Aayi | HINDI KAVITA




ये मदमाती बारिश तो आ गयी 
तुम अबतक नहीं आयीं  ?
विज्ञान तो कहता है 
बिजली आ जाती है 
बारिश से बहुत पहले ही 
पर तुम नहीं आयीं 

रौशनी सी कुछ दिख्खी तो थी 
पर मैं जान नहीं पाया शायद 
वो "आँखें" नहीं मिली ना अब तक 
तो पहचान नहीं पाया शायद 

देखो या तो वो आँखे दे दो वर्ना तो 
तुम भी साधारण से ही रहो 






No comments:

Post a Comment