ये मदमाती बारिश तो आ गयी
तुम अबतक नहीं आयीं ?
विज्ञान तो कहता है
बिजली आ जाती है
बारिश से बहुत पहले ही
तुम अबतक नहीं आयीं ?
विज्ञान तो कहता है
बिजली आ जाती है
बारिश से बहुत पहले ही
पर तुम नहीं आयीं
रौशनी सी कुछ दिख्खी तो थी
पर मैं जान नहीं पाया शायद
वो "आँखें" नहीं मिली ना अब तक
तो पहचान नहीं पाया शायद
देखो या तो वो आँखे दे दो वर्ना तो
तुम भी साधारण से ही रहो
No comments:
Post a Comment