Saturday, August 23, 2014

वो जो बो गयीं थीं तुम | HINDI KAVITA


वो जो बो गयीं थीं तुम
मेरे मन के आँगन में
वो गुलाब की कलम

आज वो बन गयी है मेरे
इज़हार-ऐ -ज़ज़्बात की कलम
आज भी खुशबू है इसमें
तेरे पाक हसीन हाथों की
जो भी लिखता हूँ मैं उसे
इबादत* बना देती है
तेरे अहसास की कलम

वो जो बो गयीं थीं तुम
मेरे मन के आँगन में
वो गुलाब की कलम।
--------------------------------------------------
kalam= ^ a small branch of gulaab
^^ wooden pen(made of wood)
*ibaadat= prayer
------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों ,
मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ की
आपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
manojgupta707.blogspot.com  पर आये,  FOLLOW करें
और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊

------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment