पंछी बनना है तुझे
आकाश में स्वच्छंद उड़ना है
किसी और की नहीं
बस अपने मन की सुनना है
माडर्न तो बनना है मगर
माडर्न बुराइयों से बचना है
केवल शरीर और मन से ही नहीं
आत्मा में भी सुंदर बनना है
अनगिनत रुकावटें होंगी राह तेरी
पर तुझे सत्य राह ही चुनना है
तू पापा की प्यारी वाली बेटी है
तो बस आगे ही आगे बढ़ना है
पंछी बनना है तुझे
आकाश में स्वच्छंद उड़ना है
किसी और की नहीं
बस अपने मन की सुनना है।
#बेटी #beti
----------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों ,
मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ कीआपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
manojgupta707.blogspot.com पर आये, FOLLOW करें
और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊
------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment