Saturday, September 2, 2017

इकतरफ़ा ही सही

इकतरफ़ा ही सही
इश्क़ तो इश्क़..है ना
इसमें शायद तू ना हो
पर मैं तो बेहिसाब हूँ ना

तू अपनी जान
मुझको बस मेरा पता
इस जनम के लिए
बेहद..
बेपनाह...
बेसाख़्ता..
भरपूर, ये दर्द है ना

इकतरफ़ा ही सही
इश्क़ तो इश्क़..है ना
इसमें शायद तू ना हो
पर मैं तो बेहिसाब हूँ ना।

(अभी मूवी " ए दिल है मुश्किल" देखी
दिल को छू गयी
और ये शेर दिल से निकला)

No comments:

Post a Comment