जीवन नदी में अक्सर
मुश्किल लहरें भी आती है
पर गौरतलब है आखिरकार
ये भी तो लौट जाती हैं
इन्हे शिद्दत से महसूस करना
कुछ घायल हो जाना
कुछ उदास भी शायद
और बस जाने देना इन लहरों को
इनसे दिल लगाना तो
इनके साथ बह जाना होगा
और जो बह जाते हैं
वो फिर कभी किनारे कहाँ पाते हैं?
वो तो फिर गहरे और गहरे
समंदर में डूबे जाते हैं
जीवन नदी में अक्सर
मुश्किल लहरें भी आती है
पर गौरतलब है आखिरकार
ये भी तो लौट जाती हैं।
#मन7
#लाइफ #जीवन #life #jeewan manojgupta0707.blogspot.com
(ये कविता सनी ,जो खुद एक बेहतरीन पोएट हैं ,के एक सन्देश से जन्मी है
तो इस कविता का सारा श्रेय मेरे दोस्त और बेटे "सनी गोयल" को :) )
मुश्किल लहरें भी आती है
पर गौरतलब है आखिरकार
ये भी तो लौट जाती हैं
इन्हे शिद्दत से महसूस करना
कुछ घायल हो जाना
कुछ उदास भी शायद
और बस जाने देना इन लहरों को
इनसे दिल लगाना तो
इनके साथ बह जाना होगा
और जो बह जाते हैं
वो फिर कभी किनारे कहाँ पाते हैं?
वो तो फिर गहरे और गहरे
समंदर में डूबे जाते हैं
जीवन नदी में अक्सर
मुश्किल लहरें भी आती है
पर गौरतलब है आखिरकार
ये भी तो लौट जाती हैं।
#मन7
#लाइफ #जीवन #life #jeewan manojgupta0707.blogspot.com
(ये कविता सनी ,जो खुद एक बेहतरीन पोएट हैं ,के एक सन्देश से जन्मी है
तो इस कविता का सारा श्रेय मेरे दोस्त और बेटे "सनी गोयल" को :) )
Mere toh bs kuch lafz the
ReplyDeleteInhe bayan toh apne hi kia