Wednesday, November 19, 2014

वो आये मेरे ख्वाब में...

आज की सुबह बेहद  हसीं है क्युकी
उनका दीदार हो गया.
वो आये मेरे ख्वाब में...
बोले......
मुझे भी प्यार हो गया.
मै क्यों जानू के इन..
सुबह के ख्वाबो की हक़ीक़त क्या है.?
मै क्यों जानू के इन..
सुबह के ख्वाबो की हक़ीक़त क्या है.?
बन्दे का तो कुछ और साल जीने का..
आधार हो गया.
--मन--

No comments:

Post a Comment