रंग रजत तेरा
रंग श्याम मेरा
रंग गुलाब तेरे गाल
रंग जर्द मेरा हाल
रंग सागर तेरी आँखें
रंग बादल मेरी आहें
रंग स्वर्ण तेरा जीवन
रंग पीत जैसा मेरा मन
हर रंग तुझमें
हर रंग तुझसे
इंद्रधनुष कर पाए "शायद"
तुझको पूर्णतः परिभाषित
जैसा तेरा तन
जैसा तेरा मन
जैसी तेरी रूह
अद्बुध सचमुच तू
अभिलाषित...अभिलाषित...
जीवन पर्यन्त अभिलाषित।
रंग श्याम मेरा
रंग गुलाब तेरे गाल
रंग जर्द मेरा हाल
रंग सागर तेरी आँखें
रंग बादल मेरी आहें
रंग स्वर्ण तेरा जीवन
रंग पीत जैसा मेरा मन
हर रंग तुझमें
हर रंग तुझसे
इंद्रधनुष कर पाए "शायद"
तुझको पूर्णतः परिभाषित
जैसा तेरा तन
जैसा तेरा मन
जैसी तेरी रूह
अद्बुध सचमुच तू
अभिलाषित...अभिलाषित...
जीवन पर्यन्त अभिलाषित।
No comments:
Post a Comment