Tuesday, May 20, 2014

गहरे तक HINDI KAVITA



दिल में एक काँटा गड़ा है
बरसों से 
गहरे तक 
ये दर्द बड़ा ही प्यारा है
बरसों से 
गहरे तक 
अब कैसे निकाल लूँ इस कांटे को, ये तो 
एक पुल है, हमारी रूहों के बीच
बरसों से  
गहरे तक 
बहुत गहरे तक।  

No comments:

Post a Comment