दिल में एक काँटा गड़ा है
बरसों से
गहरे तक
ये दर्द बड़ा ही प्यारा है
गहरे तक
ये दर्द बड़ा ही प्यारा है
बरसों से
गहरे तक
अब कैसे निकाल लूँ इस कांटे को, ये तो
एक पुल है, हमारी रूहों के बीच
गहरे तक
अब कैसे निकाल लूँ इस कांटे को, ये तो
एक पुल है, हमारी रूहों के बीच
बरसों से
गहरे तक
बहुत गहरे तक।
गहरे तक
बहुत गहरे तक।
No comments:
Post a Comment