" मैं एक पुराना, खुरदुरा सा बदसूरत लाइट - हाउस हूँ
निश्छल
रोशन
अडिग
स्तब्ध
आप एक खूबसूरत तूफानी नाव हैं ,
बेख़ौफ़
बेपरवाह
बेधड़क
बेरहम
मुझको मालूम है की आज आपको मेरी जरुरत नहीं
मगर .... मगर
जब तूफ़ान घेर लें तब तुम मेरी तरफ देखना
मैं राह भी दिखाऊंगा , जीने की आस भी दूंगा "
No comments:
Post a Comment