Tuesday, April 14, 2020

WHO CARES :)

WHO CARES :)
--------------------

सालों पहले की बात है शायद 30  साल पहले की
मैंने पापा से ज़िद करके अपने लिए एक पुरानी लाल मारुती 800 कार ली
डिक्की के शीशे पे स्टीकर लगाया  WHO CARES :)
पापा ने देखा तो बहुत गुस्सा हुए, बोले-
हां भाई तू क्यों केयर करेगा :)

आज सोचता हूँ  की अच्छा था ना तब
केयरलेस लाइफ थी
ना कोई चिंता थी
ना भविष्य के बड़े-बड़े सपने
और फिर ना उन सपनो की लम्बी चौड़ी प्लानिंग

आज भविष्य की चिंता ,नए नए डर अंदर से खोखला किये दे रहे हैं
इतना नुक्सान किसी विपत्ति के आने से नहीं होता जितना उसकी चिंता में सोचते रहने से.


No comments:

Post a Comment