Saturday, June 6, 2015

अभी तो बस आहट ही हुई

अभी तो बस आहट ही हुई
तेरे आने की
अभी से दिल रेलगाड़ी
तेरे दीवाने का
क्या हाल होगा
जब मुलाकात होगी
कही ख़ुशी से रुक ही ना जाए
दिल पागल दीवाने का
--मन--

No comments:

Post a Comment