" जरा सी धूल ज़माने की
चढ़ जो गयी हीरे पर
हर रंगीन पथ्थर ने
चमचमा के कहा ...मै मै मै.. "
----------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों ,
मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ कीआपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
manojgupta707.blogspot.com पर आये, FOLLOW करें
और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊
------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment