अब तक
तूने मुझको
मैंने तुझको
बस दूर दूर से जाना है
कोई बोला तू ऐसी है
कोई बोला मै वैसा हूँ
बस ऐसे ही पहचाना है
क्यों ना
कुछ वक़्त बिताये साथ साथ
बस एक चाय की प्याली हो
और कुछ मीठे-नमकीन
यादो के..बातो के कुकीज़
चल न यार....
तूने मुझको
मैंने तुझको
बस दूर दूर से जाना है
कोई बोला तू ऐसी है
कोई बोला मै वैसा हूँ
बस ऐसे ही पहचाना है
क्यों ना
कुछ वक़्त बिताये साथ साथ
बस एक चाय की प्याली हो
और कुछ मीठे-नमकीन
यादो के..बातो के कुकीज़
चल न यार....
No comments:
Post a Comment