मुझ भूली-बिसरी याद की
फ़क़त इतनी सी ख्वाइश है
फ़क़त इतनी सी ख्वाइश है
के जिस पल याद आऊं तुझे
तेरा तन-मन महकना चाहिए
हवाओं में खुशबु ,फ़ज़ाओं में नूर
मिट्टी महके ,हर परिंदा चहके
आसमान से अमृत बरसना चाहिए
मुझ भूली-बिसरी याद की
फ़क़त इतनी सी ख्वाइश हैफ़क़त इतनी सी ही...
No comments:
Post a Comment