Saturday, June 6, 2015

शक तो दीवाने को भी है के

शक तो दीवाने को भी है के
कही ये मोहब्बत
एकतरफा न हो
पर तुम इंकार न करना
और इक़रार भी नहीं
तेरे इंकार का गम
और इक़रार की ख़ुशी
दोनों ही जानलेवा है
दीवाने के लिए

No comments:

Post a Comment