Sunday, March 15, 2020

एक संविधान प्यार का

एक संविधान प्यार का
चल आज से लागू कर लें
मैं जब भी याद करूँ तुझको
तू मुझे दूरभाष(phone) करे
मैं जब भी उदास हो जाऊँ
तू मुझसे मिलने आ जायें
और जब मैं ख़ुश हूँ बोहोत
तो मैं तुझ से मिल पाऊँ
एक संविधान प्यार का
चल आज से लागू कर लें
मैं जब भी याद करूँ तुझको...

-मन 🌙🌹

No comments:

Post a Comment