Sunday, March 15, 2020

किसको याद है..दीवाली का

किसको याद है..दीवाली का
राम के वनवास से लौट आने से कोई नाता है

अब तो बस चायनीज़ लाइटे
ज़बर मेवे ठूँसी मिठाइयाँ
रोड पे रेंगता-खीजता ट्रैफ़िक
गैस चेम्बर में साँस लेते अधमुर्दे लोग
कानफोड़ू पठाखो का शोर
ऑनलाइन कम्पनियों की झूठी सेल
रिश्वत लेने-देने का बेशर्म मेल
ही दीवाली समझ में आता है।

किसको याद है दीपावली का
राम के वनवास से लौट आने से कोई नाता है

#मन 🌙🌹

No comments:

Post a Comment