Sunday, March 15, 2020

खुदा करे इन हसीं आँखो के चराग और रोशन हों


खुदा करे 
इन हसीं आँखो के चराग और रोशन हों 
और 
इन कमल होंठों की हँसी और भी विस्तृत 

ये त्यौहार आते रहें लौट-लौट 
ताकि तुझसे खुशियां पायें
और तेरे जीवन का उपवन 
खिले ,महके ,चहके और फले

खुदा करे 
इन हसीं आँखो के चराग और रोशन हों 
और 
इन कमल होंठों की हँसी और भी विस्तृत।




No comments:

Post a Comment