अब बस यही कश्मकश
मेरी जान लिए जाती है
तुमको गुलाब दूँ के ना दूँ
के तुम ख़ुद गुलाब हो
शर्मिंदा गुलाब होगा
निहार तेरे शबाब को
और गुलाबी हो जाएगा
शर्म से ..ईर्षा से .. बेचारगी से।
मेरी जान लिए जाती है
तुमको गुलाब दूँ के ना दूँ
के तुम ख़ुद गुलाब हो
शर्मिंदा गुलाब होगा
निहार तेरे शबाब को
और गुलाबी हो जाएगा
शर्म से ..ईर्षा से .. बेचारगी से।
No comments:
Post a Comment