Sunday, March 15, 2020

काश


काश
तुम इतनी दिलकश ना होती...
तो मैं ...
इसरार कर पाता
काश
तुम इतनी मग़रूर ना दिखतीं 
तो मैं ...
इजहार कर पाता

दिलकश-मगरूर होके भी फिर ..
तुमको-मुझको क्या मिला

तुम एक शब्द “हाँ” कह देतीं..
तो मैं ये 
जीवन जी जाता

काश
तुम इतनी दिलकश ना होती..

#hindipoetry 
----------------------------------------------------------------------------------------

प्रिय मित्रों ,

मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ की

आपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇

कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग

manojgupta707.blogspot.com  पर आये,  FOLLOW करें

और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊


------------------------------------------------------------------------------------------






No comments:

Post a Comment