Sunday, March 15, 2020

भारत देश अपना

अजब बात है हम भारतियों कीं
नहीं करते अपने ही देश का सम्मान
नहीं चुनते ईमानदारी से अपनी सरकार
नहीं करते एक स्वच्छ राजनीति की शुरुआत
स्वच्छ राजनीति होगी शुरू हमारे अपने भीतर से
जब हम जाति -धर्म के नाम पर नहीं
चरित्र देख कर देंगे वोट
तभी भ्रष्टाचार पर लगेगी एक गहरी
कभी ना मिटने वाली चोट
जब होंगे हमारे राजनेता ईमानदार
तभी होगा भारत का सपना साकार 
जब होगा हर तन पर कपड़ा
हर पेट में रोटी
हर सर पर छत
तब जाकर पूरा होगा
बापू का वो रामराज्य का सुनहरा सपना
और बनेगा
सबसे सुंदर
सबसे निर्मल
भारत देश अपना।

No comments:

Post a Comment