तुमने ‘इकरार’ लिखा था कभी
मेरी किताब में
समझा ना था मैं कुछ भी
नादान ही रहा
मेरी किताब में
समझा ना था मैं कुछ भी
नादान ही रहा
आज समझा...रोया
तो फिर उससे क्या हुआ
वक़्त गया तो गया जो कभी
मेरे अंजुमन में था
तुमने ‘इकरार’ लिखा था कभी
मेरी किताब में
समझा ना था मैं कुछ भी..
नादान ही रहा
#मन
वक़्त गया तो गया जो कभी
मेरे अंजुमन में था
तुमने ‘इकरार’ लिखा था कभी
मेरी किताब में
समझा ना था मैं कुछ भी..
नादान ही रहा
#मन
No comments:
Post a Comment