Sunday, March 15, 2020

आप .. कितनी ख़ास हैं

आप यक़ीनन जानती हैं 
के आप .. 
कितनी ख़ास हैं
मगर ..आप कहाँ मानती हैं के 
आप कितनी ख़ास है 

मैं तो बोहोत आम हूँ ...
आपकी छुअन से 
ख़ास हुआ जाता हूँ
आप पारस हैं ..
कहाँ मानती हैं की 
आप इतनी ख़ास हैं।

No comments:

Post a Comment