Friday, January 5, 2024

तुमसे फिरसे मिलने से पहले



 

" तुमसे फिर मिलने से पहले , 

मैं पहला सा हो जाना चाहता हूँ 

ख़ूबसूरत , वाचाल ,

शरारती , जंजाल 

हर पल बैचैन ,

बिखरा हुआ , आवारा नैन  

उड़ता सा चलने वाला ,

बहता सा रहने वाला 

तुम पर मरता हुआ ,

दिन - रात तुम्हारी कल्पनायें करता हुआ 

अपने ही संसार में खोया सा ,

तुम्हारी आग में रोया सा 

तुमको पाने का आकांक्षी ,

हद्द दर्जे का महत्वाकांक्षी 

ना ज्यादा सोचने वाला ,

ना ज्यादा करने वाला 

बस हरपल को जीने वाला ,

हर रात हरदिन को खोने वाला 

तेरे प्यार में पागल ,

तेरे तस्सव्वुर में घायल 

बस कैसे भी ..... किसी भी तरकीब से ,


तुमसे फिरसे मिलने से पहले , 

मैं हूबहू पहला सा हो जाना चाहता हूँ । "

( लेेखक - मनोज गुप्ता )

#man0707

manojgupta0707.blogspot.com

No comments:

Post a Comment