" बोतल में बंद हूँ
आजादी चाहता हूँ
एक अदना सा इंसान हूँ
आसमान चाहता हूँ
साँस घुट रही है
सर दीवारों से टकरा रहा है
फिर खून भी ना निकले
ऐसा सर चाहता हूँ
समंदर में हूँ मगर
पानी से कोसों दूर हूँ
भर आत्मा पानी , मैं भी
पीना चाहता हूँ "
( मनोज गुप्ता ) #man0707
No comments:
Post a Comment