Thursday, May 28, 2020

तुमने कहा था


तुमने कहा था एक दिन
"मैं भी तुम्हे चाहती हूँ"
ज़माने गुज़र गए ,
उस एक झूठ की नमी सोखे मैं 

आज तक मुतमईन (हरा-भरा )
जिए जा रहा हूँ।

------------------------

मुतमइनمطمئن
(quiet, secure, tranquil, satisfied)

No comments:

Post a Comment