Thursday, May 14, 2020

मिलावट

मिलावट
---------

हर मिलावट बुरी हो, ये जरूरी तो नहीं
मय में कभी पय (पानी) को मिलाकर देखो

हर सजावट शुभ हो, ये जरूरी तो नहीं
किसी मय्यत पे कभी तुम जा कर देखो

हर बनावट देख मन नापाक हो,ये भी जरूरी तो नहीं
माँ के आँचल में कभी सर को तुम छुपा कर तो देखो

हर मिलावट बुरी हो, ये जरूरी तो नहीं
मय में कभी पय (पानी) को मिलाकर देखो।

#मन
manojgupta0707.blogspot.com













हर गिरावट कुछ ले जाए ये जरूरी तो नहीं
सर्द मौसम का लुत्फ़ उठा कर तो देखो


हर खिलावट सुन्दर हो,जरूरी तो नहीं
काँटों से दिल कभी लगाके देखो


No comments:

Post a Comment