Sunday, June 14, 2020

वो चुड़ैल-21

नीना और मुरुगन की शादी भी अपने आप में एक अजूबा ही थी
जो भी मेहमान उस शादी में आया  ,
पंडाल में घुसते ही हैरान रह गया था
कुछ तो मुँह छिपा कर हँस भी रहे थे
उस शादी में शामिल मेहमान दो बिलकुल ही अलैदा किस्मों के लोग थे

जहाँ नीना की तरफ से आये हुए सारे मेहमान रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे-संवरें थे
महिलाएं डायमंड ज्वेलरी ,मॉडर्न वेस्टर्न ड्रेसेस और बोल्ड मेकअप के साथ आयी थी
और ज्यादातर पुरुष डार्क कलर टू-पीस , थ्री-पीस सूट में थे

वहीँ मुरुगन की तरफ से आये सभी मेहमान पुरुष झक सफ़ेद कपड़ों में
बिलकुल सादा शर्ट-धोती , माथे पे चन्दन का टीका ,पैरों में चप्पल
पहने हुए थे
महिलायें बोल्ड गहरे कलर्स  की साउथ इंडियन साड़ी और ट्रेडिशनल गोल्ड जेवेलरी पहने
पारम्परिक परिधान में थी

और ये दो मुक्तलिफ़ लोगों के दो समूह
अलग-अलग कोने में खड़े अचरज से एक-दूसरे को देख रहे थे
पर इन सब बातों से दूर मुरुगन और नीना अपने ख़ास दिन को एन्जॉय कर रहे थे

नीना और मुरुगन दोनों बेहद खुश थे

No comments:

Post a Comment