Monday, June 8, 2020

हैसियत, 7

"स्वीटी तुम इस ड्रेस में 
बहुत सेक्सी लग रही हो 
ये ड्रेस तुम पर बहुत सूट कर रहा है
मैंने शोरूम ये ड्रेस देखते ही सोचा था की 
यस दिस ड्रेस बेलोंगस तो स्वीटी दा बेब "
"ब्लैक इज़  सर्टेनली योर कलर स्वीटी "
नशे में धुत अनिल लड़खड़ाती जबान में बोला था 
अनिल लगातार ऐसा ही कुछ-कुछ बोले जा रहा था 
और स्वीटी अनिल की तारीफों से मदहोश हुयी 
बिछी जा रही थी 

स्वीटी और सतीश ने ही आज अनिल को
डिनर के लिए अपने रूम में ही इन्वाइट किया था
सतीश के चीन स्टे की ये आख़िरी रात थी
सतीश को कल सुबह वापिस भारत जाना था
जबकि बीनू और स्वीटी दो दिन बाद वापिस जाने वाले थे

आते हुए अनिल ,स्वीटी के लिए ये ड्रेस गिफ्ट लाया था
और चार पेग डाउन होने के बाद
अनिल ने नशे में इस्ररार किया था के
स्वीटी अभी ये ड्रेस पहन कर दिखाये
स्वीटी भी एक मिनिट की देरी किये बिना तुरंत ड्रेस पहन कर आ गयी थी
( जबकि बीनू ने स्वीटी को बहुत रोका था,
तो स्वीटी फुसफुसा के बीनू के कान में बोली थी
"बीनू ये लुइ वीटोन है "
"पता है कोई भी ड्रेस चार-पांच लाख से कम नहीं आती  "  )
बीनू ने देखा की सतीश चुपचाप अपना कुछ खा रहा है
जैसे कुछ हो ही ना रहा हो
और अब स्वीटी और अनिल के मज़ाक ,
मज़ाक से आगे आकर अश्लील मज़ाक में बदलने लगे थे
स्वीटी ने टीवी पे कोई इंग्लिश म्यूजिक विडिओ लगा दिया था
और नशे में धुत अनिल और स्वीटी
एक दुसरे से चिपके-चिपके डांस करने लगे थे
स्वीटी और अनिल ,
बीनू और सतीश के
होने या ना होने से बेखबर ,बेपरवाह
बस अपनी ही धुन में मदहोश हुए जा रहे थे
इधर बीनू लगातार ये सोचे जा रही थी की
क्या ये वही स्वीटी है जो अनिल से बात करना तो दूर
अनिल को देखना तक पसंद नहीं करती थी
और आज ऐसे

उधर सतीश हमेशा की तरह अपने फोन में व्यस्त था

-------------------------------------------------------
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग पर आये :)
manojgupta707.blogspot.com

No comments:

Post a Comment