Monday, June 22, 2020

"वो" चन्दा-सूरज तो तुम्हें पहले ही दे बैठा है

" "वो" चन्दा-सूरज  तो तुम्हें पहले ही दे बैठा है
बस एक "सरस्वती" है जो उसके पास अब शेष बची

यहाँ इन दिनों "तुम्हे" (हेमंत और लोतिका को )
रस्म- ए ,
मौका भी है ,
फुर्सत भी है ,
दस्तूर भी है
मिलकर ज़रा जतन तो करो
तुम्हारे ही घर आ जाएगी वो "सरस्वती बच्ची"

"वो" सूरज-चन्दा तो तुम्हें पहले ही दे बैठा है
बस एक "सरस्वती" है जो उसके पास अब शेष बची "

राइटर- मनोज गुप्ता , manojgupta0707.blogspot.com

No comments:

Post a Comment