Thursday, June 18, 2020

कुछ तो रहम कीजे





कुछ तो रहम कीजे
एक पल को मूँद लीजिये
इन नीमबाज़ आँखों को
इन शराब से भरे सांचों को

के कुछ तो होश आये
चाहे फिर एक पल को ही सही
ज़रा सांस तो आये
चाहे रुकी-रुकी सी ही सही

मैं तो बस आपकी ,
इन आँखों की शराब में डूबा जाता हूँ
लोग कहते हैं की रिन्द है, मयकश है
या खुदा मैं तो छूता भी नहीं,
सो हँसा जाता हूँ


कुछ तो रहम कीजे ,
एक पल को मूँद लीजिये
इन नीमबाज़ आँखों को
इन शराब से भरे सांचों को।

#मन7  #नीमबाज़ आँखें  #हिंदी कविता
----------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों ,
मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ की
आपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
manojgupta707.blogspot.com  पर आये,  FOLLOW करें
और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊

------------------------------------------------------------------------------------------



No comments:

Post a Comment