Tuesday, June 16, 2020

दीपू-नीति (कविता )



एक लड़का था , थोड़ा "दीपू" सा
हँसमुख , प्यारा , सुशील-संस्कारी

एक लड़की थी , थोड़ी "नीति" सी
खूबसूरत , इंटेलीजेंट , पागल-मतवारी

दोनों का कोई मेल ना था
पर किस्मत का कोई खेल ही था

दोनों की जब आँख मिली
भृकुटी सारी दुनिया की तनी 

आंधी-तूफ़ान थे राह खड़े
पर दोनों जिद ,बिंदास अड़े

बादल गरज़-गरज़ हुए पानी
दोनों ने बस दिल की मानी

हुआ वही जो दोनों थे चाहते
प्यार , शादी और खूबसूरत रास्ते

उनकी बगिया एक फूल खिला
प्यारी को नाम "नविका" मिला

आज उनका सफर छह साल हुआ
हमारा पूरा परिवार खुशहाल हुआ

एक लड़का था , थोड़ा "दीपू" सा
हँसमुख ,प्यारा , सुशील-संस्कारी

एक लड़की थी , थोड़ी "नीति" सी
खूबसूरत , इंटेलीजेंट , पागल-मतवारी। 

 ----------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों ,
मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ की
आपका स्नेह मुझे लगातार मिल रहा है 😇
कृपया आप मेरी और भी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉग
manojgupta707.blogspot.com  पर आये,  FOLLOW करें
और प्रार्थना है की आप मेरा ये ब्लॉग अपने परिवार और मित्रों से भी सांझा करें 😊
------------------------------------------------------------------------------------------




No comments:

Post a Comment